जिला गुना------जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री विनीत कुमार गुप्ता द्वारा दी गई
जानकारी अनुसार विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच कंपनी द्वारा जिले के विकासखण्डों में शिविर का आयोजन प्रात: 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर 02 मार्च 2020 को फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत भवन फतेहगढ़ विकास खण्ड बमोरी में, 03 को जामनेर के ग्राम पंचायत भवन मंडी परिसर जामनेर विकास खण्ड राघौगढ में, 04 को आरोन के आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर विकास खण्ड आरोन में, 05 को गुना के बीआरसी भवन जनपद पंचायत परिसर विकास खण्ड गुना में तथा 06 मार्च 2020 को कुंभराज के तहसील परिसर कुंभराज विकास खण्ड चांचौडा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में शामिल होने इच्छुक बेरोजगारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास अथवा अनुर्त्तींण, आयु 20 से 35 वर्ष, वजन 56 से 94 किग्रा, ऊंचाई 168 से.मी. तथा सीना 80-85 से.मी. हो, अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कंपनी के भर्ती अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार से मोबाइल नंबर 9079850906 से संपर्क कर सकते है।