राज्य शासन की अति महत्वपूर्ण योजना वनाधिकार संबंधी वनमित्र पोर्टल का प्रशिक्षण गुनौर विकासखण्ड में आयोजित किया गया। इस पोर्टल पर वनाधिकार से संबंधित प्रकरणों को दर्ज किया जाएगा। यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पटवारी, वन अधिकारी/कर्मचारियों को प्रत्येक जनपद पंचायत मुख्यालय में दिया गया। प्रशिक्षण देने का कार्य प्रबंधक ई-गवर्नेन्स श्री पुष्पेन्द्र तिवारी, क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.के. सतनामी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुनौर उपस्थित रहे। इन प्रशिक्षणों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। |
वनमित्र संबंधी प्रशिक्षण गुनौर में सम्पन्न /पन्ना
Sunday, February 23, 2020
0
Tags