रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में भण्डारण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला उपार्जन समिति हरदा द्वारा कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपार्जन अंतर्गत उपार्जित गेहूं के लिए गोदाम स्तर पर, खरीदी केंद्र स्थापित करने एवं भंडारण के संबंध में, जिले के समस्त निजि गोदाम मालिकों, जिले के समस्त वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन शाखा प्रबन्धकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि हमें गेहूँ उपार्जन की प्रक्रिया स्मूथली चलाना है, उपार्जन के दौरान जितना व्यय पूर्व वर्ष में हुआ है, उससे कम खर्च हो, अनावश्यक खर्चो को हमें कम करने का प्रयास करना है। उन्होने कहा कि हमें शासन के समक्ष कम से कम व्यय में खरीदी एवं आदर्श भण्डारण कर, इस प्रकार के नवाचार, जिसमें हानि को शून्य स्तर पर लाने के विशेष प्रयास कर, प्रदेश में जिले की विशेष पहचान स्थापित करना है। बैठक में श्री विश्वनाथन द्वारा उपार्जन के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की गई।
बैठक में जिले के सभी प्रायवेट गोदाम मालिकों द्वारा प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करते हुए आगामी उपार्जन में आने वाली समस्याओं का निराकरण प्रशासन के साथ मिलकर करने का आश्वासन दिया गया। कलेक्टर श्री विश्ववनाथन द्वारा सभी भंडार गृह के संचालकों को प्रशासन की और से पूर्ण सहयोग एवम सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया। अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) द्वारा भी गौदाम के संचालकों को किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण प्रशानिक सहयोग का आशवासन दिया।
बैठक में जिला प्रबन्धक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन डॉ. शैलेश पाटिल, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, डीएम नान श्री पोरवाल, जिला खाद्य अधिकारी श्री पेन्द्राम, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री अखिलेश चैहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिसिंह चैधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं निजि गोदाम संचालक उपस्थित रहे।
उपार्जन हेतु निजि गोदाम संचालकों की बैठक सम्पन्न
Saturday, February 29, 2020
0