नागरिकों से सीधा संवाद कर समस्याओं को सुना और किया निराकरण, भ्रमण के दौरान क्षेत्र में दी विभिन्न सौंगातें
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 500 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे। इसके लिये 28 फरवरी को राऊ के गुरूकुल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से साक्षी होने का न्योता दिया। श्री पटवारी द्वारा अपने राऊ विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण पिछले कई दिनों से लगातार जारी है।
श्री पटवारी ने आज अपने भ्रमण की शुरूआत निहालपुर मुण्डी गावं से की। इसके बाद वे सिलीकॉन सिटी, कादम्बरी भी पहुंचे। यहां उन्होंने नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका यथासंभव निराकरण किया। मंत्री श्री पटवारी इसके बाद सुखनिवास पहुंचे। यहां उन्होंने विदुर नगर, अहिरखेड़ी, कुंदन नगर, दिग्विजय नगर आदि क्षेत्र के नागरिकों से मिले। उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इसके बाद वे देवगुराड़िया होते हुये ग्राम सनावदिया पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री पटवारी ने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में दलगत भावनाओं से उठकर कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहे है। इस क्षेत्र में 28 फरवरी को मुख्यमंत्रीजी द्वारा 500 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौंगातें दी जायेंगी। आप सभी इसके साक्षी बने। उन्होंने आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को शुद्ध दुध उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सनावदिया गांव में बताया कि एक करोड़ रूपये लागत की नल-जल योजना स्वीकृत की गई है। सनावदिया में कन्या महाविद्यालय के लिये प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। कचरा एकत्रित करने के लिये वाहन दिया जायेगा। उन्होंने सनावदिया और जामनिया, मुंडला में जिम और अन्य खेल सामग्री देने की घोषणा की। मंत्री श्री पटवारी ने इस गांव में एक करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल, श्री सदाशिव यादव, सुश्री जनक पलटा भी विशेष रूप से मौजूद थे।