कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर तीन प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि बासौदा थाना शहर अंतर्गत अनावेदक भूरा उर्फ राहुल भावसार पिता ताराचंद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेदनखेडी, महानीम चौराहा शमशाबाद के अनावेदक मनीष पुत्र सुमित जैन उम्र 30 वर्ष को तथा थाना गुलाबगंज के अनावेदक गौरीशंकर भार्गव पुत्र नारायण प्रसाद भार्गव उम्र 46 वर्ष निवासी नौघई थाना गुलाबगंज विदिशा के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। उक्त तीनों अनावेदकों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक-एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।
तीन प्रकरणों के जिला बदर के आदेश जारी
Saturday, February 29, 2020
0
Tags