क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में ड्रग रजिस्टेंट एच.मोनो टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाऐं अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी दी जाएगी। मरीज को केवल चार दवाऐं छः माह तक अपने वजन के अनुसार मात्रा में नियमित सेवन करना है और प्रत्येक माह खंखार की जांच अपने निकटवर्ती डीएमसी में प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराना है। विशेष परिस्थितियों में यह कोर्स नौ माह तक भी दिया जाएगा।
टी.बी. की शार्ट कोर्स दवाऐं अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी मिलेंगी
Monday, February 24, 2020
0
Tags