आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने कलेक्टर रीवा के प्रस्ताव पर प्रभारी मुख्य नगर पालिक अधिकारी सिरमौर जिला रीवा श्री दयाराम मिश्रा को अनियमितताओं, अनुशासनहीनता, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अविध के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा संभाग रीवा रहेगा तथा निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.