श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शिव नवरात्रि एवं महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किये।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा शुद्ध देशी घी से निर्मित लड्डू प्रसादी का विक्रय श्रद्धालुओं को किया जाता है।
नवरात्रि के प्रारम्भ 13 फरवरी से 22 फरवरी तक 195 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ। इससे इन 10 दिनों में 50 लाख 69 हजार 940 रुपये के लड्डू विक्रय किये गये। महाशिवरात्रि पर्व 21 फरवरी एवं अगले दिन 22 फरवरी इन दो दिनों में 81 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ। इन दो दिनों में 21 लाख 77 हजार 820 रुपये के लड्डू विक्रय किये गये।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
शिव नवरात्रि के प्रारम्भ में 13 फरवरी को 242640 रुपये, 14 फरवरी को 244590, 15 फरवरी को 384060, 16 फरवरी को 519840, 17 फरवरी को 365550, 18 फरवरी को 316200, 19 फरवरी को 337920, 20 फरवरी को 481320, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन 1780320 तथा महाशिवरात्रि के दूसरे दिन 22 फरवरी को 397500 रुपये इस प्रकार 10 दिन में 50 लाख 69 हजार 940 रुपये के लड्डू प्रसादी का विक्रय किया गया। इन 10 दिनों में 100 ग्राम के लड्डू के पैकेट 3910 (प्रति पैकेट 30 रुपये), 200 ग्राम के लड्डू पैकेट 30198 (प्रति पैकेट 60 रुपये), 500 ग्राम के लड्डू पैकेट 23371 (प्रति पैकेट 120 रुपये) तथा एक किलो ग्राम के लड्डू पैकेट 1401 (प्रति पैकेट 240 रुपये) इस प्रकार 195.171 क्विंटल लड्डू प्रसादी का विक्रय किया गया।