Type Here to Get Search Results !

शंकर व्याख्यानमाला 28 फरवरी को

भारत भवन में 28 फरवरी से शंकर व्याख्यानमाला होगी। इसमें चम्पावत उत्तराखंड के स्वामी शुद्धिदानंद जी 'अद्वैत वेदांत दर्शन - जीवन चर्या में अद्वैत' विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके साथ ही रतिकांत महापात्रा भुवनेश्वर द्वारा आचार्य शंकर विरचित स्रोतों का गायन और ओडिसी समूह नृत्य होगा। व्याख्यानमाला शाम 6:30 बजे से शुरू होगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.