प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने शुक्रवार को ग्राम गुलावड़ में आयोजित मुख्यमंत्री मदद योजना एवं मंत्री स्वेच्छानुदान निधि अंतर्गत बर्तन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने ग्राम गुलावड़ में 19 लाख के 20 ग्राम पंचायतों के 76 गांवो में 25-25 हजार के 76 बर्तन सेट वितरित किए। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन खरगोन द्वारा आजीविका मिशन स्व. सहायता समुह के 46 समूह को 23 लाख 73 हजार रूपए की राशि भी वितरित की।