किसान भाई जल्दी से पंजीयन करवाएं और समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें
गेहूं का समर्थन मूल्य प्रति कुंटल 1925 रुपया किया गया है। इसके लिए सभी किसान इसका लाभ प्राप्त करने के लिए गेहूं उपार्जन पंजीयन जल्द से जल्द करवाएं। रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में गेहूं उपार्जन के लिये 1 फरवरी से प्रारंभ हो गए है। प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक गेहूं उपार्जन हेतु कृषको के नवीन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन कार्य के लिए मुरैना जिले में 49 केंद्र बनाए गए हैं। एवं पूर्व में किसानों द्वारा कराया गया पंजीयन इस वर्ष मान्य नहीं होगा। इसके लिए किसानों को नये पंजीयन करवाना अनिवार्य है। रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में नवीन पंजीयन के लिए किसान को समग्र परिवार आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक आईएफएससी कोड, मोबाईल नम्बर, इन प्रमुख दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। किसान अपना पंजीयन एमपी किसान एप्प, ई-उपार्जन मोबाईल एप्प, पब्लिक डोमेन में ई-उजार्पन पोर्टल पर एवं विगत वर्ष में रबी उपार्जन करने वाली पात्र संस्थाओं के मुख्यालय पर अपना पंजीयन 28 फरवरी तक करा सकते है।