अनूपपुर जिले के कोतमा एवं जैतहरी विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी संस्था सृजन द्वारा सेहत सखियों एवं आशा सहयोगियों हेतु सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन का 04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 08 फरवरी से 11 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 बैचों में संचालित कर 50 प्रतिभागियों को विकासखण्ड समन्वयक एवं एम.जी.सी.ए. सदस्य द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिये किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई। मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्त समस्यों एवं जटिलता के बारे में जानकारी दी गई। संस्थागत प्रसव, स्तनपान, टीकाकरण के महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों से रोल प्ले एवं ग्रुप चर्चा कराई गई। समाज में जागरूकता लाने में सेहत सखियों का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कम्युनिटी मोबालाईजर निश्चय चतुर्वेदी, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, सृजन संस्था के टीम लीडर आशीष त्रिपाठी, बीसीएम कोमल सिंह मार्को उपस्थित हो कर प्रक्षिणार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की। जिला समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि पीएलए कार्यक्रम के अंतर्गत आशा सहयोगनी के माध्यम से सेहत सखियों का प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के अंतर्गत सेहत सखियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
Wednesday, February 26, 2020
0
Tags