आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र.योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया
आष्टा ब्लाक के ग्राम सिद्धिकगंज में आज सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर परिवार कल्याण की स्थायी एवं अस्थायी सेवाओं सहित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना, नव दंपत्ति को दी जाने वाली नई पहल कीट, जन्म के एक घंटे भीतर स्तनपान तथा शिशु को छः माह तक केवल स्तानपान कराए जाने की जानकारी भी सास-बहु सम्मेलन में दी गई। आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया गया कि योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार एवं नया सबेरा के कार्ड धारियों एवं 2011 की आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछडे़ चिन्हित परिवारों को प्रदान किया जाता है इसमें करीब 1400 बीमारियां कव्हर होती है। योजना के लाभ सभा शासकीय चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों तथा मध्यप्रदेश शासन के चिन्हित निजी चिकित्सालयों में प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सुपरवाईजर श्री आरके नागर, एमपीडब्ल्यू बी.एल.गहरवाल, दिलीप मरेठा,स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आषा सहयोगिनी सुमन अहिरवार, रानी श्रीवास्तव, नीतु सोलंकी, सुशील गहरवाल, विमला पांचाल, आंगनबाडी कार्यकर्ता चेतना,सीमा, रामकुवंर आशा कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में माताएं उनके परिजन एवं सास-बहु शामिल थी।