प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ किया जा रहा है। यह योजना गरीब किसानों के लिए सहारे की तरह काम कर रही है। इससे किसानों में खुशी की लहर है। जिले के पिछोर विकासखंड में किसान सम्मेलन और ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों किसानों का ऋण माफ किया गया है। ऋण माफ होने से किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव था।
इस योजना में वीरपुर गांव के निवासी कृषक रामस्वरूप पुरोहित का 87 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। इसी प्रकार किसान राज किशोर चौहान का 94 हजार रुपए से अधिक का और सेमरी निवासी किसान शरणस्वरूप शर्मा का 54 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। इन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऋण माफी होने से हम जैसे किसान कर्ज मुक्त हो गए हैं नहीं तो हमारे सिर पर कर्ज का बोझ था। अपनी कृषि कार्य की जरूरतों के लिए बैंक से पैसा तो ले लिया लेकिन इसे चुकाना बहुत कठिन लग रहा था परंतु सरकार ने ऋण माफ करके हमें चिंता मुक्त किया है। यह प्रदेश सरकार का जन हितेषी निर्णय है जिसकी हम सराहना करते हैं।
ऋण माफी से किसानों में खुशी की लहर ( खुशियों की दास्तां)
Monday, February 24, 2020
0