जिले के लोगों के लिये यह अच्छी खबर है। अब स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क नेट सुविधा शुरू कर दी गई है। स्टेशन पर मौजूद लोगों को नेट के लिये परेशान नहीं होनो पड़ेगा। उन्हें वाईफाई जोन से नेट की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा स्टेशन पर केंटीन भी शुरू की गई है।
स्टेशन पर यात्री निःशुल्क नेट का उपयोग कर सकते है। यह सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी। यात्री को अपने मोबाइल में पहले वाईफाई खोलना पड़ेगा। इसके बाद उसमें अपना नंबर दर्ज करना होगा। जिस पर रेलवे विभाग से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नंबर मैसेज आयेगा। वह अपलोड करने पर वाईफाई चालू हो जायेगा। यात्री नेट का भरपूर आनंद उठा सकते है तथा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को रेलवे संबंधी जानकारी भी अपडेट होती रहेगी। लागों को वाईफाई के माध्यम से रेलवे की जानकारी भी मिलती रहेगी। इसके लिये लोगों को वाईफाई से जुड़ना पडे़गा। इसके लिये यात्री को किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा। रेलवे स्टेशन को करीब डेढ़ माह पहले वाईफाई से जोड़ा गया है।
केंटीन सुविधा शुरू
इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन टीकमगढ़ में केंटीन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। रात में भी गुजरने वाली ट्रेन में आने वाले यात्रियों को केंटीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही दिन भर यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा रात में पुलिस गस्त भी शुरू कर दिया गया है। रात में लोगों की सुरक्षा की दृष्टी से व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं।
रेल्वे विभाग की ओर से यात्रियों को लगातार बढ़ाई जा रही सविधाएं, केंटीन भी शुरू "खुशियों की दास्तां" -
Saturday, February 29, 2020
0
Tags