राज्य खाद्य आयोग द्वारा 04 मार्च 2020 एवं 05 मार्च को दमोह, जिले का भ्रमण कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण किया जायेगा। इस भ्रमण कार्यक्रम में आयोग के सदस्य गोरेलाल अहिरवार उपस्थित रहेंगे--
प्रथम दिवस के प्रथम सत्र- 04 मार्च को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करने हेतु एक बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में जिले के सांसद और (उनके प्रतिनिधि), विधायकगण (उनके प्रतिनिधि), जिला पंचायत के अध्यक्ष, जिला मुख्यालय के नगरपालिका के अध्यक्ष, मुख्यालय नगरपालिका के एमआईसी सदस्य, समस्त जनपद पंचायतों के अध्यक्ष जिले की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पंचायतों के सरपंच, स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक एवं सहायता समूह की प्रतिनिधि की उपस्थिति भी प्रार्थनीय है। बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र- अपरान्ह 3 बजे से 5.30 बजे तक- द्वितीय सत्र की बैठक में योजनाओं की समीक्षा होगी। योजनाओं के संबंध में संलग्न प्रपत्र अनुसार पावर प्वाइंट प्रेजेण्टेंशन जिलाधिकारियों द्वारा किया जायेगा और उस पर चर्चा होगी। जिले की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास एवं मध्यान्ह भोजन से संबंधित जिला स्तर के अधिकारी निर्धारित प्रपत्र में जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त उप पंजीयक, सहकारिता जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के महापबंधक जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम एवं नगर पालिका के आयुक्त परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास तथा ए.एस.ओ/ जे.एस.ओ उपस्थित रहेंगे।
द्वितीय दिवस का कार्यक्रम 05 मार्च को योजनाओं के निरीक्षण के साथ-साथ चिन्हित आदिवासी/पिछड़ा विकासखंड मुख्यालय पर शिकायतों की सुनवाई की जायेगी। निरीक्षण के समय नागरिक आपूर्ति निगम के इश्यू सेन्टर पोषण आहार निर्माण केन्द्र पोष्ज्ञण पुर्नवास केन्द्र, सेन्ट्रल किचन, आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया जायेगा एवं हितग्राहियों से चर्चा की जायेगी। कलेक्टर द्वारा निर्धारित विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई शिविर में उपस्थित नागरिकों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में शिकायत एवं सुझाव प्राप्त किये जायेंगे।
राज्य खाद्य आयोग का जिला दमोह में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जारी
Saturday, February 29, 2020
0
Tags