राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र में परियोजना तैयार कर सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जा रही है। घाटाखेड़ी मध्यम सिचाई परियोजना तहसील एवं विधानसभा क्षेत्र खिलचीपुर के अन्तर्गत गाड़गंगा नदी पर मध्यम सिचाई परियोजना प्रस्तावित है। योजना की लागत 378 करोड़ 45 लाख रूपये अनुमानित है। योजना के पूर्ण होने के पश्चात खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में 9500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई हो सकेगी। जिले में जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत वर्तमान में 13 लघु सिचाई परियोजनाएं निर्माणधीन है। इन योजनाओं की लागत 74 करोड़ 84 रुपये लाख है। योजनाओं के पूरा हो जाने पर 2575 हेक्टेयर अतिरिक्त रकबे में सिंचाई हो सकेगी।
राजगढ़ में बनेगी 378 करोड़ की सिंचाई परियोजना
Tuesday, February 25, 2020
0