शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को इंदिरा गांधी सांप्रदायिक उपद्रव रोकथाम एवं सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रशंसनीय कार्य एवं अशासकीय व्यक्तियों व संस्थाओं को श्रेष्ठ कार्यों के लिए शासन द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते है। इसी के अंतर्गत वर्ष 2020 के पुरस्कार के लिए 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक की अवधि में यदि जिले के किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सांप्रदायिक उपद्रवों की रोकथाम एवं सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है, तो उनके नाम का प्रस्ताव नियमानुसार अनुशंसा सहित 30 अप्रैल तक भेजना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश इंदौर संभाग के उपायुक्त राजस्व ने संभाग के समस्त जिला कलेक्टर्स को दिए है
प्रशंसनीय कार्य तथा श्रेष्ठ कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार
Monday, February 24, 2020
0
Tags