गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ग्राम मुंगावली पहुंचकर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल का लोकर्पण किया। ग्राम सरपंच द्वारा प्रभारी मंत्री के समक्ष स्कूल की बाउंड्रीवाल की मांग रखी गई एवं स्कूल के सामने बड़े गड्डे को भरवाने के लिए भी निवेदन किया। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा जल्द ही स्कूल की बाउंड्री वाल निर्माण तथा गड्डे को भरवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री ग्राम वनखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकील द्वारा कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में मृत हुए बच्चों के परिवारों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित संदीप गौर को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा ग्राम गढ़ी बगराज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकर्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब हितैशी सरकार है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले को बेहतर से बेहतर बनाया जाए। इसी क्रम में आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पेंशन बड़ाई गई है, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साह योजना में भी राशि दोगुनी की गई है। प्रत्येक ग्रामों में गौशाला का निर्माण किया जाए जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को ग्राम में रोड बनवाने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर श्री रमेश सक्सेना सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। |
प्रभारी मंत्री श्री अकील ने विभिन्न स्थानों पर स्कूल भवनों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया लोकार्पण
Monday, February 24, 2020
0
Tags