कलेक्टर एवं सीईओ ने कराया गृह प्रवेश
किसी भी व्यक्ति का सपना होता है कि उसकी स्वयं की पक्की छत हो। आज डभौरा निवासी पप्पू प्रजापति का सपना साकार हुआ। उन्हें आज कलेक्टर बसंत कुर्रे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने गृह प्रवेश कराया।
उल्लेखनीय है कि पप्पू प्रजापति का इससे पहले कच्चा मकान था जिससे उनको काफी दिक्कत होती थी बरसात में उनका अनाज व कपड़े सब गीले हो जाते थे। उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई। अब उनके पक्के घर बन जाने से समस्या हल हुई व उनकी पक्की छत हो गयी।