Type Here to Get Search Results !

निराश्रित गौवंश को गौशाला में रखे-प्रभारी मंत्री

पर्तवाडा में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण


 










    मप्र शासन पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि मप्र सरकार गौवंश के संरक्षण की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। इस दिशा में आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर्तवाडा का 27.72 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होने गायो की पूजा कर गौशाला की व्यवस्थाएं देखी। उन्होने कहा कि गौशाला में ऐसी गाय जिनका का कोई धनी धोरी नही है, उनको रखा जावे। वे आज जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम पंचायत पर्तवाडा में गौशाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
   इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम कराहल श्री विजय यादव, एसडीओपी श्री निरंजन सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदासी आदिवासी, पार्टी पदाधिकारी श्री प्रहलाद सिकरवार, श्री धीरज सिहं यादव, श्री भरत सिहं गुर्जर, श्री संतोष यादव, श्री सोनू रावत, श्री अनूप, श्री बंटी चैहान, तहसीलदार श्री भरत नायक, सीईओ जनपद पंचायत कराहल श्री एसएस भटनागार, सरंपच श्री बाबूलाल आदिवासी, सचिव श्री जबर सिंह आदिवासी, विभागीय अधिकारी, त्रिस्तरीय पचायतो के पदाधिकारी, तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई जगह गौशालाओ के लोकार्पण, किये जा रहे है। जिसमें अभी तक लगभग 700 लोकार्पण हो चुके है। आगामी समय में एक हजार गौशालाएं संचालित की जावेगी। प्रदेश सरकार के मुखिया श्री कमलनाथ जी द्वारा मध्यप्रदेश में 10 लाख निराश्रित गौवंश के लिए  गौशाला/अभ्यारण बनाने का सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। एक हजार गौशालाएं प्रथम चरण में बनाई जा रही इन गौशालाओं में सिर्फ निराश्रित गायों को ही रखा जावे। उन्होने कहा कि एक वर्ष में एक हजार गौशालाएं निराश्रित गौवंश के लिए तैयार की जा रही है। 10 लाख गौवंश को ढेड-दो वर्ष के बाद गौशालाओ में रखने का कार्य पूर्ण किया जावेगा। उन्होने कहा कि यह शासन की महत्वकांक्षी योजना है।
   प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि यहां बनाई गई गौशाला में गौपालको की गाय नही रखी जावे। बल्कि निराश्रित गायों को ही रखा जावे। इस दिशा में सीईओ जनपद कार्यवाही सुनिश्चित करे। साथ ही प्रोटोकॉल को फोलो किया जावे।
   प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि पशुपालन विभाग निराश्रित गौवंश की टेगिंग का कार्य करे। साथ ही टेगिंग की गई गायो को गौशाला में ही रखे।
   पार्टी पदाधिकारी श्री धीरज यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बनाई गई गौशालाओ को व्यवस्थित तरीके से संचालित कराने का कार्य हम सभी को मिलजुल करना है। उन्होने कहा कि निराश्रित गौवंश से फसलो को नुकसान नही होगा।
   कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती रामदासी आदिवसी, पार्टी पदाधिकारी श्री प्रहलाद सिंह सिकरवार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव के समक्ष क्षेत्रीय किसान श्री वीर सिहं सरदार ने एक ट्राली भूसा गौशाला को दान दिया, सहायक यंत्री आरईएस जनपद पंचायत कराहल श्री एचसी गुप्ता ने भी 5100 रूपये स्वैच्छा से गौशाला के लिए दान दिये।
   कार्यक्रम का संचालन श्री गिर्राज पालीवाल ने किया। अतं में एसडीएम श्री विजय यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.