नरवाई न जलाने हेतु लिया गया संकल्प
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार नरवाई जलाने से रोकथाम हेतु सिवनीमालवा में एसडीएम श्री रविशंकर राय की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एसडीएम श्री राय ने उपस्थित किसान बंधुओं एवं हार्वेटर संचालको से कहा कि हार्वेस्टर में स्टॉ मेनेजमेंट सिस्टम या भूषा मशीन की अनिवार्यत: सुनिश्चित करें एवं प्रप्येक कम्बार्इंड हार्वेस्टर संचालक का तहसील एवं थाने में पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं। श्री राय ने कहा कि नरवाई जलाने पर संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक कृषि ने कार्यशाला में नरवाई जलाएंगे न नरवाई जलाने देंगे का संकल्प दिलाया। कार्यशाला में जनप्रतिनिधि सर्वश्री सुशील खत्री, मनीष देवड़ा, कृषि सलाहकार समिति अध्यक्ष श्री मरदन सिंह, कृषि सलाहकार समिति के सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह एवं सर्वश्री प्रमोद नागेवर, गुलाब सिंह गोवंशी, शंकर सिंह पटेल सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ, थाना प्रभारी, कृषि विज्ञानिक एवं किसान बंधु उपस्थित रहें।