Type Here to Get Search Results !

नानपुर में आपकी सरकार आपके द्वार जिला स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ

विधायक श्री मुकेश पटेल ने संबोधित किया, हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया 



   आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम नानपुर में हुआ। शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नानपुर कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल थे। शिविर में बडी संख्या में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभों का वितरण किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं शासन की सेवाएं पहुंचाने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने जय किसान ऋण माफी योजना, मदद योजना, सहित प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा जिले में मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले एवं सोसायटी के माध्यम से अनाज वितरण करने वाले समूहों की सघन मॉनिटरिंग की जाए। ताकि एमडीएम के माध्यम से बच्चों को नियमित और मीनू अनुसार भोजन मिल सके तथा समूहों के माध्यम से वितरण होने वाले अनाज की व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित हो सकें। उन्होंने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।



कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय ने शिविर के उद्देश्य और नानपुर में आयोजित शिविर के माध्यम से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं संबंधित जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाकर शिविर में उपस्थित आमजन को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ अतिथिगण ने महात्मा गांधी के चित्र का पूजन और पुष्प माला अर्पित करके किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किये गए। इसमें विधायक स्वैच्छा अनुदान निधि योजना के तहत 91 हितग्राहियों को, 6 दिव्यांगजनों को ट्रॉइसिकल एवं बैसाखी, 54 हितग्राहियों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधित स्वीकृति आदेश, एक हितग्राही को हैयर कटिंग सेलून हेतु ऋण स्वीकृति पत्र, वाहन ऋण स्वीकृति पत्र, 4 हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ई प्रमाण पत्र, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के 2 स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल स्वीकृति पत्र, दो हितग्राहियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के तहत रोजगार स्थापित करने हेतु स्वीकृति पत्र, मदद योजना के तहत 4 हितग्राहियों को अनाज वितरण एवं 40 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किये गए। विधायक श्री पटेल ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत नानपुर सरपंच श्री सावनसिंह मारू एवं सचिव ने समस्त अतिथिगण का पुष्पमाला से स्वागत किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.