1- थाना शाहजहांनाबाद- गुमसुदा पुष्पेंद्र उर्फ पवन कनर्जी पिता परमानंद कनर्जी उम्र 10 साल निवासी मन. 203 संजय नगर जो कि दिनाँक 22.02.2020 को दोपहर 12:00 बजे घर से खेलने का बोलकर कहीं चला गया है, जो वापस घर नही आया, जिस पर थाना शाहजहांनाबाद में धारा 363ipc का प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश की जा रही है।
हुलिया- ऊंचाई 3.5 फीट, रंग सांवला, दुबला पतला, काले रंग की टी शर्ट व नीले रंग का पेंट पहने हुए है। अगर उक्त हुलिये का बालक कहीं नजर आता है तो निम्न नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें-
थाना प्रभारी शाहजहांनाबाद- 9993531004, 9479990573, 0755-2443250, 2677331..
2 - थाना पिपलानी - गुमसुदा निशा पिता भीमसिंह परिहार उम्र 13 साल निवासी झुग्गी नम्बर 416 चांदमारी जो कि कल दिनाँक 22 फरवरी 2020 को दोपहर करीब ढाई बजे झुग्गी के पीछे खेलने चली गई थी, जो वापस नही आई, जिस पर धारा 363 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर बालिका की तलाश की जा रही है।
हुलिया - ऊंचाई 4.5 फीट, चेहरा गोल, रंग सांवला, सिर के बाल छोटे, काले रंग का फ्रॉक व लाल रंग की लेगी पहने हुए है। उक्त बालिका की दिमागी हालत ठीक नही है व हाथ-पैर से विकलांग है जो झुककर चलती है।
थाना प्रभारी- 0755-2752627, 2677326, 9425674870, 9479990416
पुलिस कंट्रोल रूम- 0755-2555922, 933, 2677406, 9479990454