प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर हो रही हैं बल्कि परिवार के आर्थिक विकास में सहभागी भी बन रही हैं। रायसेन जिले के ग्राम तुलसीपार निवासी श्रीमती गुड्डी बाई मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की सहायता से घर में किराना तथा जनरल स्टोर खोलकर बेहद खुश हैं। श्रीमती गुड्डी बाई बताती हैं कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह उनके पति भैयालाल के साथ खेतों में मजदूरी करने जाती थीं। मजदूरी से मिलने वाले पैसों से बमुश्किल ही परिवार का भरण-पोषण हो पाता था।
उन्होंने बताया कि एक बार गांव में प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी जा रही थी। तब उन्होंने पंचायत सचिव से योजना के बारे में पूरी जानकारी ली तथा इसके बाद मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन कर दिया। बैंक द्वारा किराना सह जनरल स्टोर के लिए 50 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत करने के बाद उन्होंने घर में ही छोटी सी किराना और जनरल स्टोर की दुकान खोल ली है। गुड्डी बाई प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए बताती हैं कि घर में ही दुकान खोलने से आज उन्हें मजदूरी से ज्यादा आमदानी प्राप्त हो रही है और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से गुड्डी बाई बनी आत्मनिर्भर (खुशियों की दास्तां)
Monday, February 24, 2020
0
Tags