प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज जिला मुख्यालय डिंडौरी में भक्त शिरोमणि माता शबरी जयंती एवं विशाल आदिवासी सम्मेलन में लगभग 35 करोड़ 15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने लगभग 35 करोड़ 15 लाख 19 हजार रूपए के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। समारोह में विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, विधायक श्री फुंदेलाल मार्को, विधायक श्री सुनील सराफ, पूर्व मंत्री श्रीमति कौशल्या गोंटिया, पूर्व विधायक श्री नन्हें सिंह ठाकुर, कमिश्नर जबलपुर श्री आर.के. मिश्रा, एडीजी शहडोल श्री जी. जनार्दन, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल. सौलंकी, श्री वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, श्री मुकेश तिवारी, श्री दिनेश बर्मन, श्री माखनलाल सरैया, मो. जावेद इकवाल, श्री रमाकांत साहू, श्री राधेलाल नागवंशी, श्री भूपत कांसिया सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने 35 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया -
Tuesday, February 25, 2020
0
Tags