मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से इंदौर में सिख समाज के प्रतिनिधि-मण्डल ने भेंट कर वर्ष 2004 में समाज के 30 लोगों पर दुर्भावनावश दर्ज प्रकरण वापस लेने का माँग-पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि-मण्डल की माँग पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री वीनू छावरा, राजू भाटिया, हरभजन सिंह संधु, अवतार सिंह सैनी और सरबजीत खनूजा शामिल थे।