पुनासा विकासखण्ड के ग्राम गुयड़ा निवासी अर्जुन सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण जैसे तैसे कर रहे थे। मजदूरी कर इतनी आय प्राप्त नही होती थी कि वह अपने बुरे वक्त के लिए कुछ बचा पाते। एक दिन अचानक अर्जुन सिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिससे परिवार पर तो मानो पहाड़ टूट पड़ा। अर्जुन सिंह की पत्नि रामकली बाई के लिए पति की मृत्यु तो अपूरणीय क्षति थी ही, साथ ही इसके लिए सबसे बड़ी समस्या अब यह थी कि परिवार का पालन पोषण वह कैसे कर पाएगी, क्योंकि बच्चें बहुत छोटे थे। गांव के पंचायत सचिव ने जब एक दिन रामकली बाई को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना नया सवेरा के बारे में बताते हुए उसे दिलासा दी कि मजदूरों की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके परिवार के पालन पोषण में मदद करने के लिए सरकार ने 4 लाख रू. का प्रावधान कर रखा है, तो रामकली बाई ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को ग्राम बोराडीमाल में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रामकली बाई को विधायक श्री नारायण पटेल ने 4 लाख रू. का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस राशि से अब वह इस बुरे वक्त में अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेगी
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना से रामकली बाई के जीवन में आयेगा ‘‘नया सवेरा‘‘ (खुशियों की दास्ताँ)
Saturday, February 29, 2020
0