कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने खरगोन जिले के कसरावद में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
श्री यादव ने किसानों से सीधे बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार मेहनतकश किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में किसान वैज्ञानिकों से चर्चा कर अपनी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। भूमि के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जैविक खेती अपनाने की ओर बढ़ें।
प्रदर्शनी में देश की नामचीन कम्पनियों ने अपने स्टाल्स लगाये हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण यादव तथा विधायक श्री केदार डावर, श्री सचिन बिरला, श्री नारायण पटेल तथा श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर कार्यक्रम में मौजूद थे।