मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान ओरछा में नमस्ते ओरछा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के लिये किये गये कार्यो का संबंधित अधिकारियों के साथ अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। श्री राठौर ने कहा कि ओरछा महोत्सव भव्य रूप आयोजित हो, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नमस्ते ओरछा महोत्सव को लेकर ओरछा में किये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया। इस दौरान श्री राठौर ने चंद्रशेखर आजाद पार्क, सातार नदी रिपटा, ओरछा थाने के बगल से तहसील मार्ग, हरदौल बैठका, कंचनाघाट, राजमहल, रायप्रवीण महल सहित अनेक स्थलों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने श्रीरामराजा मंदिर के द्वार पर हाथे लगाकर भगवान रामराजा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने रामराजा मंदिर प्रांगण में उपस्थित गणमान्य जनों एवं पत्रकारों के साथ नमस्ते ओरछा कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करते हुए सबके सुझाव लिए तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सबके सहयोग की अपील की। |