अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने युवा पर्वतारोही सुश्री मेघा परमार को कोज़िअस्को पर्वत की यात्रा के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दी है। सीहोर निवासी सुश्री परमार ने यात्रा में जाने के पहले श्री आरिफ अकील से निवास पर सौजन्य भेंट की।
उल्लेखनीय है कि कोज़िअस्को पर्वत ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में स्नोई पहाड़ियों की मुख्य श्रृंखला में स्थित है। समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 2228 मीटर है।