इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था महावारी महाभोज. इसका एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
नई दिल्ली. दिल्ली के मयूर विहार इलाके के सेंट्रल पार्क में एक कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम के दौरान ही कुछ महिलाएं खाना भी बना रहीं थी.
लेकिन जिस एप्रेन को पहनकर महिलाएं खाना बना रहीं थी उस पर एक खास लाइन लिखी हुई थी. एप्रेन पर लिखा था कि ‘मैं महावारी में हूं’. थोड़ी देर में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया इस कार्यक्रम में पहुंच गए.
यह नज़ारा देखकर सिसौदिया उन महिलाओं के हाथ से बना खाना लेकर उनके ही साथ खाने बैठ गए. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था महावारी महाभोज. इसका एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
एक संत बाबा के बयान के विरोध का तरीका था महावारी महाभोज
गौरतलब रहे कि भुज में स्वामी नारायण मंदिर के स्वामी कृष्णस्वरूप दास बाबा ने एक बयान जारी किया था. उनका कहना था कि अगर कोई पुरुष उस महिला के हाथ का बना खाना खाता है जो महावारी में है, तो वह बैल बनेगा. वहीं अगर कोई महिला यह जानते हुए भी कि वो महावारी में है और अपने हाथ से बना खाना किसी दूसरे को खिलाती है तो उसे भी एक जानवर का जन्म मिलेगा. हालांकि बाबा के इस बयान के बाद भुज के एक हॉस्टल में भी खासा बवाल हुआ था. यह हॉस्टल उसी मंदिर में आता है जहां के संत बाबा हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
23 फरवरी 2020, रविवार की दोपहर मयूर विहार फेज-2 के सेंट्रल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन कयिा गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर मनीष सिसोदिया को बुलाया गया था. महाभोज करने का मकसद समाज को एक संदेश देना था. पीरियड्स वाली महिलाओं के हाथ का बना खाना खाते हुए सिसोदिया की तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं
तस्वीरों में दिख रहा है कि खाना पकाने वाली महिलाओं ने जो एप्रन पहन रखे हैं, उस पर लिखा है, ‘मैं माहवारी वाली एक गौरवान्वित महिला हूं.’