Type Here to Get Search Results !

मानसिकता में बदलाव लाकर ही समाज के असंतुलन को दूर किया जा सकता है "विश्व सामाजिक न्याय दिवस"

हमारे देश में अनेक प्रकार की विभिन्नता है इन विभिन्नताओं के बीच हमें ऐसे वातावरण  का निर्माण करने की आवश्यकता है जहां प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हो सके सामाजिक न्याय तभी सुनिश्चित हो सकता है जब लोगों को जाति, नस्ल, आयु, धर्म अथवा संस्कृति के कारण समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा उक्त विचार विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर बालिका छात्रावास राजगढ़ में जिला समन्वयक श्री के.एन. गुप्ता ने व्यक्त किये।
      उन्होने बताया कि प्रदेश में राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग प्रत्येक व्यक्ति के लिए अध्यात्म और आनंद की अवधारणा पर कार्य करते हुए समाज में समानता एवं सामाजिक न्याय हेतु उत्प्रेरक की भूमिका का निर्वहन करने का कार्य कर रहा है। वर्तमान समय मे प्रत्येक व्यक्ति व समाज की सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं आएगा तब तक ऊंच-नीच का भाव दिमाग में भरा रहेगा। इसके उन्मूलन करने की आवश्यकता है आज सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर हमें शपथ लेकर असमानता को मिटाना है । आनंद संस्थान जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा  इन समस्याओ का उन्मूलन करने की सार्थक पहल के लिये प्रयासरत रहेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.