शिक्षा ही बदलाव की बुनियाद है और बुनियाद मजबूत करने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये कई निर्णय - शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी, स्कूल शिक्षा मंत्री ने 65 लाख रूपये से अधिक के निमार्ण कार्यों का किया लोकार्पण
सांची जनपद के ग्राम सिरसोदा तथा गैरतगंज जनपद के ग्राम खमखेड़ एवं रसीदपुर में 65 लाख रूपये की लागत लागत क निर्माण कार्यों का लोकार्पाण प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने किया। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकास के काम कर रही है। साथ ही हर क्षेत्र में विकास तथा लोगों के कल्याण के लिये अनेक निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता ने हमेशा स्नेह और आर्शीवाद दिया है। डॉ चौधरी ने कहा कि मैं जनता की सेवा और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण और विकास के लिये सदैव काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता को जो वचन दिया है उन सभी वचनो को प्रदेश सरकार पूरा करेगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कहा कि शिक्षा ही बदलाव की बुनियाद है, और बुनियाद मजबूत हो इसके लिये कई निर्णय लिये गये हैं। इन निर्णय और नवाचारों के परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। सरकार सभी को बेहतर शिक्षा और आगे बढ़ने के लिए अवसर उपलब्ध कराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो निश्चित ही वे अपना भविष्य उज्जवल बनाने के साथ ही देश के विकास में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा अभिभावकों की कठिनाईयों, समस्याओं और जिज्ञासाओं के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 18002330175 तथा लैंड लाईन 0755-2570248, 2570258 जारी किया है। यहां उपलब्ध काउन्सलर छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जनता को दिए वचन 365 दिनों में पूरे किए हैं। किसानों की फसल ऋण माफी के वचन को पूरा करते हुए जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत पहले चरण में 20 लाख से अधिक किसानों के फसल ऋण माफ किए गए हैं तथा दूसरे चरण में 12 लाख से अधिक किसानों के फसल ऋण माफ किए जा रहे हैं। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए प्रतिमाह कर दी गई है। गरीब माता-पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए परेशन न होना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए की है और यह राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा की जाती है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सके, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत नौकरियां प्रदेश के युवाओं को देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने सांची जनपद के ग्राम सिरसोदा में 14.99 लाख रूपए की लागत से बने मुख्यमंत्री हाट बाजार, 10 लाख रूपए की लागत से बने सामुदायिक भवन, 6.30 लाख की लागत की सीसी रोड की स्वीकृति़, 5.03 लाख रूपये की लागत से बनी आंगनबाड़ी तथा 1.54 लाख रूपये की लागत से निर्मित किचन शेड का लोकापर्ण किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने गैरतगंज जनपद के ग्राम खामखेड़ा में 7.30 लाख रूपए लागत की आंगनबाड़ी तथा 6.30 लाख रूपए लागत की सीसी रोड एवं रसीदपुर में 7.30 लाख रूपए लागत की आंगनबाड़ी तथा 6.30 लाख रूपए लागत की सीसी रोड का लोकार्पण किया। सिरसोदा में उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।