कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर को तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय केला कार्यषाला में आई.सी.ए.आर. राष्ट्रीय केला अनुसंधान संस्थान, तिरची तमिलनाडु द्वारा केले के क्षेत्र में तकनीकी का प्रचार-’प्रसार के लिए बेस्ट के.वी.के. अवार्ड से सम्मनित किया गया।
यह अवार्ड खासतौर पर बुरहानपुर जिले में विभिन्न तकनीकों जैसे अधिक उत्पादन तकनीक फर्टीग्रेशन को बढावा, बायोटिक एवं एवामेटिक स्ट्रैस प्रबंधन, अन्तरवर्ती फसलों को बढावा के प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन के लिये दिया गया।
यह अवार्ड भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नईदिल्ली के उप महानिदेशक (बागवानी) डा.ए.के.सिंह, उप महानिदेशक डॉ. के. अलगू सुन्दरम, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन. कुमार एवं केला अनुसंधान के निदेशक डॉ. एस.उमा के उपस्थिति में के.वी. के. बुरहानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अजीत सिंह को प्रदान किया गया। यह अवार्ड के.वी.के. के वैज्ञानिकों अन्य कर्मचारियों, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग द्वारा जिले में हो रहे कृषि के क्षेत्र में कठिन परिश्रम का परिणाम है।
इस अवसर पर देश व विदेश से आये हुए लगभग 500-600 वैज्ञानिक एवं कृषक उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर के.वी.के. के अध्यक्ष श्री हमीद काजी, केन्द्र के वैज्ञानिक, जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधि, कृषक, मीडिया, विभाग एवं नागरिकों ने हर्ष वक्त किया है।