Type Here to Get Search Results !

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षु अजावर्ग के युवाओं आवेदन आमंत्रित

  अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं का निम्न पात्रता अनुसार बीपीओ नॉन-वाइस ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिये आवेदक 5 मार्च, 2020 तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो व जिले का निवासी हो। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 8वीं उतीर्ण अथवा पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्य की जायेगी। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष क मध्य हो, अभ्यर्थी को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा परन्तु शिक्षित बेरोजगार/शाला/कॉलेज त्यागी हो, आवेदक का परिवार गरीबी रेखा का हो अथवा अधिकतम आय 2 लाख रूपये से अधिक न हो, जिसमें आय प्रामाण-पत्र लगाना होगा, अभ्यर्थी के आवेदन के साथ जाति, शैक्षणिक योग्यता, बीपीएल का प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण-पत्र, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड स्वंय प्रमाणित कर अनिवार्य रूप से संलग्न करना हैं।
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित श्री एम.एल. जाट ने अनुरोध किया है कि उक्त शर्त पर अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कलेक्टर कार्यालय रूम नं. 205 से प्राप्त कर 5 मार्च, 2020 तक जमा कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.