Type Here to Get Search Results !

कटंगी में संचेती एजेंसीज पर की गई छापामार कार्यवाही "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" -बालाघाट --


   आम जनता को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इसके लिए जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा टीम ने आज कटंगी में छापामार कार्यवाही की है।
   



  कटंगी गांधी चौक वार्ड नंबर 14 में स्थित संचेती एजेंसीज में छापामार कार्यवाही के दौरान निरीक्षण में खुला हुआ खाद्य तेल पाया गया। इस प्रतिष्ठान से तुवर दाल, चना दाल के अलग-अलग ब्रांड के सैंपल लिए गए। यह सेंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जा रहे है। निरीक्षण के दौरान संचेती एजेंसी में 32 लीटर डालडा और 39 लीटर सरसों तेल एक्सपायरी डेट का पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में टैंकर से तेल निकालने वाली हाथ मशीन पाई गई है। इस पर खुले तेल के सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्र किये गये है। संचेती एजेंसी से 2 लाख 27 हजार रुपये की सामग्री जप्त की गई है और 10 हजार रुपये की खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की होने के कारण नष्ट की गई है। संचेती एजेंसीज से 30 किलोग्राम पेकिंग की 123 बोरियों को जप्त कर एजेंसीज के मालिक की अभिरक्षा में सौंपा गया है।
 



    कटंगी में संचेती एजेंसीज में यह छापामार कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिनियम की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री आयुषी जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे एवं श्रीमती संध्या मार्को द्वारा की गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.