5 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह द्वारा अनुशंसित 5 कार्य के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। कलेक्टर द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि 31 मार्च 2020 तक पूर्ण करावे।
कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बाबई ग्राम पंचायत मोहगांव के ग्राम नयामाना में बजरंग मंदिर के पास सार्वजनिक कक्ष निर्माण के लिए कुल 3 लाख 7 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसमें विधायक निधि से 2 लाख रूपए तथा शेष राशि 1 लाख 7 हजार रूपए मनरेगा सहयोजन से, ग्राम पंचायत नयाचुरना के ग्राम झालई में खेड़ापति मंदिर के पास सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए कुल 5 लाख 47 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से विधायक निधि से 3 लाख व शेष राशि 2 लाख 47 हजार मनरेगा सहयोजन से, इसी ग्राम पंचायत के ग्राम नयाचुरना में ही शेरसिंह के घर के सामने सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए कुल 3 लाख 7 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से विधायक निधि से 2 लाख व शेष राशि 1 लाख 7 हजार मनरेगा सहयोजन से एवं ग्राम पंचायत बीकोर में पटेल घाट से कुये से आगे की ओर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कुल 2 लाख 35 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से विधायक निधि से 2 लाख व शेष राशि 35 हजार मनरेगा सहयोजन से स्वीकृत की गई है। इसी तरह से विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहनवर्री में नर्मदा कहार के घर से बद्रीप्रसाद के खेत तक सीसी रोड निर्माण के लिए कुल 2 लाख 36 हजार 228 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति में से विधायक निधि से 2 लाख व शेष राशि 36 हजार 228 मनरेगा सहयोजन की स्वीकृति शामिल है। कलेक्टर ने कार्य एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत एवं नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत बाबई / होशंगाबाद को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्त कार्य समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण कराने के लिए निर्माण कार्य की सतत निगरानी करे।