प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करते हुए प्रशंसा और पुरस्कार प्राप्त करते हैं।
यही दृश्य पिछले दिनों हुए कॉलेज के स्नेह सम्मेलन में देखने को मिला। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि हमारे साथियों ने सांस्कृतिक और साहित्यिक सभी विधाओं में न केवल सहभागिता की अपितु इनाम भी जीते।
इन्होंने लहराया प्रतिभा का परचम
कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि नाटक, माइम, गायन, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला आदि विधाओं में वर्षा मालवीया, रवीना मालवीया, नंदिनी मालवीया, कोमल सोनगड़े, दीक्षा चौहान, राहुल वर्मा, जितेंद्र चौहान, विधी लोनारे, कुलदीप चौहान, राहुल भंडोले, सूरज सूल्या, राहुल मालवीया, अंबिका यादव ने अपनी प्रति के परचम लहाराते हुए विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया और पुरस्कार जीते।
सभी ने की सराहना
कार्यकर्ताओं की स्नेह सम्मेलन में रचनात्मक सक्रियता की अतिथियों सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चौहान, प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल, डॉ. कांता अलावा सहित अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने सराहना की।
उत्साहित हैं कार्यकर्ता
आज सभी कार्यकर्ताओं ने अपने आपको पहले से अधिक उत्साहित और ऊर्जावान महसूस किया। वे संकल्पित हुए कि आगे और इसी तरह अपनी प्रतिभा में वृद्धि करते हुए अपने साथी युवाओं को भी कॅरियर उन्नयन की राह दिखाते रहेंगे। कॅरियर सेल सभी विजेता कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगा।