रायसेन जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित 06 रेत खदानों अलीगंज, सिवनी, कोटपारमहंत, सोजनी, बोरास तथा केतुघान का संचालन 24 फरवरी 2020 को जिले के लिए सफल निविदाकर्ता को इन खदानों के हस्तांतरण के पश्चात पोर्टल बंद कर रोक दिया गया है। इन 06 खदानों से किसी भी प्रकार का किए जाने वाला रेत उत्खनन अवैध उत्खनन की श्रेणी में आएगा तथा संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिले में 06 रेत खदानों के संचालन पर रोक, रेत उत्खनन पर होगी कार्यवाही
Monday, February 24, 2020
0
Tags