Type Here to Get Search Results !

जिले के कलाकारों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बनेगा रजा कला वीथिका - डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया



   विश्व प्रसिद्ध चित्रकार मरहूम सैयद हैदर रज़ा के 98वें जन्म दिन पर रज़ा कला वीथिका का दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, रजा फाऊंडेशन के प्रबंध न्यासी अशोक वाजपेई, प्रसिद्ध चित्रकार मनीष पुसकले एवं योगेन्द्र त्रिपाठी तथा समाजसेवी विभूतिदत्त झा सहित अन्य कलाकार तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।
    इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि रजा कला वीथिका जिले के कलाकारों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बनेगा। सैयद हैदर रजा के रूप में जिले के एक कलाकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। कला वीथिका इस परंपरा को आगे बढ़ाने में सहभागी बनेगी। उन्होने कहा कि यह गैलरी जिले के कलाकारों को समर्पित है वे इसके माध्यम से अपनी कला को और भी बेहतर उचाईयाँ प्रदान कर सकेंगे। रजा फाऊंडेशन के प्रबंध न्यासी अशोक वाजपेई ने कहा कि सैयद हैदर रजा के नाम पर बनी विश्व की यह पहली कला गैलरी है। सुकल्पित और स्तरीय गैलरी का निर्माण जिला प्रशासन की इच्छाशक्ति और संकल्प को प्रमाणित करता है। उन्होंने कहा कि रजा कला वीथिका जिले की प्रतिभाओं को उभारने में सहभागी बनेगी। कला वीथिका के प्रबंधन की जिम्मेदारी मंडलावासियों को स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने अपने उदबोधन में सैयद हैदर रजा से जुड़े अनेक दृष्टांतों का उल्लेख किया। इस अवसर पर भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण के सलाहकार कौशल किशोर ने कहा कि जिले से उनका आत्मीय संबंध रहा है। कला वीथिका के माध्यम से जिले के कलाकार एक नई इबारत लिखेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी विभूतिदत्त झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सरोद वादक अभिषेक लाहिड़ी, तबला वादक पार्थ सारथी मुखर्जी सहित रजा फाऊडेंशन के सदस्यों एवं स्थानीय चित्रकार, मूर्तिकार एवं छायाकारों का सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन जिला पुरातत्व अधिकारी हेमन्तिका शुक्ला ने किया।

अभिषेक लाहिड़ी ने दी सरोद वादन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ

    रजा कला वीथिका के लोकार्पण अवसर पर प्रसिद्ध सरोद वादक अभिषेक लाहिड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। अभिसिंह लाहिड़ी को भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में आधुनिक पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ सरोद वादकों में से एक माना जाता है। 10 साल की उम्र से ही मंच पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था और आज तक उन्होंने भारत और दुनिया भर में कई प्रतिष्ठित संगीत और संगीत समारोहों में प्रदर्शन किया है। वे ऑल इंडिया रेडियो और नेशनल टेलीविज़न के ए ग्रेड सरोद कलाकार के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हैं। सरोद वादक अभिषेक लाहिड़ी के साथ पार्थ सारथी मुखर्जी ने तबला पर संगत दी। पार्थ सारथी मुखर्जी ने अनेक देशों में आयोजित संगीत समारोह में तबला वादन किया है। इन्होंने पंडित बुधादित्त मुखर्जी, शुभा मुदगल, बेगम परवीन सुल्तान, श्रुति शिंडोलकर, उस्ताद शाहिद परवेज, उस्ताद सुजात खान, पंडित राजन व साजन मिश्रा जैसे अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकारों के साथ तबले पर संगत दी है। पार्थ सारथी मुखर्जी ने 2004 में एन्थेस ओलम्पिक खेलों के उदघाटन समारोह में भी संयुक्त प्रस्तुति दी है।

प्रदर्शनी में दिखी स्थानीय कलाकृतियों की झलक

    रजा कला वीथिका के लोकार्पण समारोह के अवसर पर जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद, मंडला द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय चित्रकार, मूर्तिकार एवं छायाकारों के कलाकृतियों एवं तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी 29 फरवरी तक लगेगी। रज़ा कला वीथिका में चित्रकार डॉ अरविंद अग्निहोत्री, गजेंद्र सोनी, पीएल डोंगरे, आशीष कछवाहा, सारंग साहू, राम कुमार नंदा, नीलांशु मंडल, शुभम रैकवार, प्रवीण कुमार सैयाम, शिवा रघुवंशी, विकास कोपरे, कपिल लखेरा, संघदीप वैध, प्रशांत सोनवानी, पुरुषोत्तम मरावी, संतोष भारतीय, अशोक सोनवानी, कुलदीप ठाकुर, राम कुमार श्याम, राहुल सिंह, अरविंद सोनी, खुशी मूलचंदानी, नंदू विश्वकर्मा, नीतीश मिश्रा, अनूप नंदा, नरेंद्र बघेल, आदित्य वर्मा, सर्वज्ञ नायर, श्रीकांत सोनी, वैशाली सोलंकी, अरविंद पाठक अपने चित्र प्रदर्शित किये गये। मूर्तिकार मनोज द्विवेदी एवं त्रिलोक सिंधिया द्वारा निर्मित कलाकृतियां तथा छायाकार चंद्रेश खरे, संतोष तिवारी, कपिल वर्मा एवं आकाश झारिया की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.