Type Here to Get Search Results !

जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत किसान सम्मेलन दो को

कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा


    जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत तहसील स्तरीय प्रमाण पत्र वितरण किसान सम्मेलन दो मार्च को पुरानी कृषि उपज मंडी तहसील विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।
    कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले उक्त किसान सम्मेलन कार्यक्रम के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा शुक्रवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
    कलेक्टर श्री सिंह ने आयोजन स्थल पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में किए जाने वाले प्रबंधो की बिन्दुवार समीक्षा की जिसमें मुख्य रूप से मंच सज्जा, बेरीकेट्स, बैठक व्यवस्था, स्टॉल लगाने के अलावा पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई, स्टॉलो में हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, हितग्राही सुगमता से आयोजन स्थल तक पहुंचे के लिए किए गए प्रबंधो, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहें इत्यादि के अलावा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आयोजन के मद्देनजर कंट्रोल रूम का गठन कर नामदर्ज कर्मचारियों को दायित्व सौंपे जाएं।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोजन स्थल पर किसानो को ताम्र पत्र जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रदाय किए जाएंगे। जिसमें पीए खाताधारक किसानों को ऋण माफी के साथ ताम्र पत्र वही कालातीत खाताधारक (एनपीए) धारक कृषक हितग्राहियों को सम्मान पत्र के साथ-साथ नोड्यूज प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जाएगा।
    ऐसे कृषक हितग्राही जो अपरिहार्य कारणो से किसान सम्मेलन में शामिल नही हो पाएं या फिर उन्हें स्टॉल से ऋण माफी का सम्मान पत्र प्रदाय नही किया जा सका हो तो ऐसे सभी वंचित कृषक हितग्राहियों को उनके घर-घर पहुंचकर सम्मानपूर्वक ऋण माफी आश्य के प्र्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। इस कार्य में कॉपआपरेटिव बैंक की समिति प्रबंधकों के माध्यम से इस आश्य का प्रमाण पत्र एसडीएम को प्रदाय किया जाएगा कि उनके कार्यक्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत लाभांवित कर प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा चुके है। उपरोक्त आश्य के प्रमाण पत्र एसडीएम द्वारा प्राप्ति के उपरांत जिला कार्यालय को प्रस्तुत किए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.