संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने रविन्द्र भवन में सद्गुरू कबीर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कबीर हर युग में प्रासंगिक रहेंगे।
उन्होने अपने भजन और जीवन शैली से समाज को जीवन की सच्चाइयों से अवगत कराया। डॉ. साधौ ने कहा कि संत कबीर की वाणी और भजन जीवन में हर कदम पर वास्तविकता का अहसास कराते हैं।
लोक गायक पदमश्री प्रहलाद टिपाणिंया ने महोत्सव में संत कबीर के भजन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर समग्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघ के अध्यक्ष श्री अमृत बबीसा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।