Type Here to Get Search Results !

हर व्यक्ति को उसके कानूनी अधिकारों की जानकारी हो, कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे- जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमर नाथ

पाढर में विधिक सेवा एवं लोक सेवा कल्याण शिविर आयोजित, विभिन्न योजनाओं में हितग्राही हुए लाभान्वित


 



    जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमर नाथ ने कहा कि सभी व्यक्तियों को न्याय के समान एवं सुलभ अवसर प्राप्त हों, यह हमारे देश के संविधान की मंशा है। कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे, यह हम सबके प्रयास होने चाहिए। राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य भी करता है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह शनिवार को जिले के ग्राम पाढर में आयोजित विधिक सेवा एवं लोक कल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे।


उक्त शिविर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के चिन्हित 14 अनुसूचित जनजाति बाहुल जिलों में शामिल बैतूल में भी आयोजित किया गया था। शिविर में कलेक्टर श्री राकेश सिंह,  प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरके गर्ग सहित न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अधिवक्तागण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
    शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार बैतूल जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर के लिए चिन्हित ग्राम पाढर में इस क्षेत्र के 43 ग्रामों को चिन्हित कर वहां के पात्र ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया। शिविर का उद्देश्य ऐसे जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिनको अभी तक पात्रतानुसार योजना का लाभ नहीं मिला था।
    इस अवसर पर अपने संबोधन में कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण की यह सराहनीय पहल है। शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी तो मिली ही है, साथ ही विभिन्न योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ भी दिया गया है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि शिविर में आए ग्रामीणों की अपेक्षाओं का संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जाए। शिविर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज कुमार मण्डलोई ने बताया कि शिविर के उद्देश्य पूर्ति के लिए पैरालीगल वालिंटियर्स एवं पैनल एडव्होकेट्स की पांच टीमों का गठन कर संबंधित 43 गांवों में प्रत्येक घर तक पहुंचकर इस शिविर के उद्देश्यों को आसान भाषा में समझाया गया एवं ग्रामीणों से शिविर का  लाभ लेने की अपील की गई। शिविर का नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी को बनाया गया। प्राधिकरण के प्रयासों से ग्रामीण विभिन्न तरह के 814 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका संतुष्टिपूर्ण समाधान करने का प्रयास शिविर में किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित 10 योजनाओं की जानकारी शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को इस प्रकार लाभ मिला-आदिम जाति कल्याण विभाग- आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत श्री गुलशन पिता दौलतराम साहू (अजा) एवं प्रियंका पिता देव कुमार राय (अपिव) निवासी टेलीफोन कॉलोनी विकास नगर बैतूल एवं श्री प्रशांत पिता कमलकुमार चौकीकर (अजा) तथा अश्विनी पिता दीपक मालवीय (अपिव) निवासी निशांतपुरा सीआरडल्ब्यू कॉलोनी भोपाल को दो-दो लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।


उद्यानिकी विभाग

    उद्यानिकी विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत स्प्रिंकलर हेतु चार कृषकों को 48062 रूपए अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई। इसी तरह आरकेव्हीवाय योजनांतर्गत हाईब्रिड तरबूज बीज हेतु एक कृषक को 10 हजार, मल्चिंग हेतु एक कृषक को आठ हजार रूपए की अनुदान सहायता राशि, राज्य योजनांतर्गत मल्चिंग हेतु एक कृषक को 16 हजार रूपए की अनुदान सहायता राशि एवं संरक्षित खेती योजनांतर्गत शेडनेट निर्माण हेतु तीन कृषकों को 42 लाख 60 हजार रूपए की अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई।


सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग

    सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग अंतर्गत चार दिव्यांगजनों को बैशाखी, व्हील चेयर एवं ट्राईसिकल जैसे सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इसी तरह सात निर्माण श्रमिकों को कर्मकार कार्ड प्रदान किए गए।


जनपद शिक्षा केन्द्र घोड़ाडोंगरी

    शिविर में जनपद शिक्षा केन्द्र घोड़ाडोंगरी अंतर्गत विभागीय योजना से कक्षा छटवीं के 15 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें प्रदान की गई।


किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग

    कृषि विभाग अंतर्गत पांच कृषकों को अनुदान पर मूंग बीज के किट प्रदान किए गए। इसी तरह दस कृषकों को 50 प्रतिशत् अनुदान पर स्प्रे पम्प प्रदान किये गये।


महिला एवं बाल विकास विभाग

    महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुप्पा-2 की बालिका कु. प्रविधि गीता-एकलसिंग काकोडिय़ा, छुरी की कु. नैयंसी श्यामबाई-विनोद पगारे, कु. रूही सुनीता-भीम एवं घाना की कु. जानवी सरिता-श्रवण को लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


जनपद पंचायत बैतूल

    जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत बीस-बीस हजार रूपए की 08 हितग्राहियों को सहायता प्रदान की गई। इसी तरह वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत 17 हितग्राहियों 600 रूपए प्रतिमाह प्रदान किए जाने के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही 18 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्राइसिकल, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र सहायक उपकरण प्रदाय किए गए। इसी तरह मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजनांतर्गत 15 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता दी गई। मप्र भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मंडल योजनांतर्गत 31 निर्माण श्रमिकों के नवीन पंजीयन/नवीनीकरण किए गए।


पशु चिकित्सा विभाग

    पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत कडक़नाथ कुक्कुट ईकाई योजनांतर्गत पांच हितग्राहियों को 3300-3300 रूपए का अनुदान प्रदान किया गया।
   इसके अलावा शिविर में अन्य योजनाओं से भी हितग्राही लाभान्वित हुए। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर आमजन की समस्याओं का भी निराकरण किया गया। जो समस्याएं अथवा आवेदन तत्काल निराकरण योग्य नहीं थे, उनके निराकरण हेतु समय-सीमा प्रदान की गई। शिविर के अंत में जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री दीनानाथ वाडि़वा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। शिविर का संचालन श्री मनोज शुक्ला एवं श्रीमती कृष्णा हजारे द्वारा किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.