शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करे अधिकारीः-केवीएस चौधरी
शासन की महात्वाकाक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन विगत दिवस कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरखड़ में किया गया। शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणो की समस्याओ का उपस्थित अधिकारियो के द्वारा त्वारित निराकरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणो संबोंधित करते हुये कहा कि शिविर के माध्यम से दूर दराज की ग्राम पंचायतो में पहुंचकर वहा रहने वाले ग्रामीणो की समस्याओ का निदान किया जा रहा है जिससे उन्हे तहसील एवं जिला मुख्यालय न आना पड़े उनके समय की बचत हो। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि शिविर मे प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का त्वरित निराकरण करे। जिन समस्याओ का निराकण शिविर में नही किया गया है उनको एक संप्ताह के अंदर निराकृत कर आवेदनकर्ता को भी अवगत कराये। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शासन की मंशानुसार स्व सहायता समूहो का गठन कर महिलाओ के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी, उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन के साथ ही मनिहारी की दुकान खोलने के लिए डीएमएफ मद से आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने उपस्थित महिलाओ को प्रेरित किया गया अपने बीच में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक समूहो का गठन करे आर्थिक सहायता राशि जिला प्रशासन के द्वारा उपलंब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा फसल ऋण माफी का द्वितीय चरण प्रारंभ जिन किसानो के द्वारा अभी तक अभी तक अपना आवेदन नही दिया गया है शीघ्र आवेदन करे। उन्होने गर्भवती महिलाओ को नियमित आपना चेकअप कराने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि आगामी माह में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली सभी अभिभावक अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजे स्कूलो में सभी विषयो का रिवीजन कराया जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान बच्चो को किसी प्रकार की समस्या न हो उन्होने कहा कि अभिभावक अपने बच्चो को बोर्ड परीक्षा के लिए प्ररेरित करे उनका हौशला बड़ाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा 7 स्व सहायता समूहो को 1 लाख 3 हजार की सहायत प्रदान किया गया है। वही एसआईएस कंम्पनी में 10 युवाओं को सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, 15 बालिकाओ को शिलाई मशीन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, चार बालिकाओ को लाडली लंक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, 5 महिलाओ को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम विकास सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे। |