Type Here to Get Search Results !

गौमाताओं को मिलेगा स्थाई ठिकाना, गौशाला के बनने से किसानों मे भी खुशहाली (खुशियों की दास्ताँ)



    राज्य शासन ने गौवंश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। इन गौशालाओं के निर्माण से गौमाताएं अब आवारा नहीं घूमेगी।

यह गौमाताएं आए दिन खेतों में अंदर आकर फसलों को बर्बाद कर देती थी, लेकिन गौशाला के बन जाने से अब ये गौवंश खेतों में नहीं आएंगे और फसलें बर्बाद नहीं करेंगी। विकासखंड नागौद की ग्राम पंचायत भैहाई में 27.72 लाख रूपये की नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण गत 14 फरवरी को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रामेश्वर पटेल ने किया।
      ग्रामीणों ने ग्राम में नवीन गौशाला मुख्यमंत्री गौसेवा केन्द्र के लोकार्पण अवसर पर अपनी खुशियां व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला के बनने से गायों की अच्छी तरीके से देखभाल की व्यवस्था होगी। अब गौमाताए आवारा नहीं घूमेगी, उन्हें समय-समय पर चारा पानी भी गौशाला में ही मिलेगा और अच्छे से देखरेख भी हो पाएगी। उन्होंने सरकार के इस कार्य को सराहनीय बताया। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आभार मानते है कि उन्होंने गौवंश के संरक्षण के बारे मे सोचा और गौशाला निर्माण की योजना प्रारंभ की।
     राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि गौवंश का संरक्षण किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर नवीन गौशाला का निर्माण करने की योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत पहले चरण में पूरे प्रदेश में 1000 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। पहले चरण में सतना जिले में कुल 45 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इनमे 12 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाकर 2 का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है। द्वितीय चरण में पूरे प्रदेश में 3 हजार गौशालाओं का निर्माण कार्य कराया जाना है।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.