दमोह --कलेक्टर तरूण राठी ने बताया 21 गौ-शालाएं बन रही है, दो तैयार और एक का लोकापर्ण हो चुका है
जिले की प्रभारी सचिव अलका श्रीवास्तव और कलेक्टर तरूण राठी ने बटियागढ़ के ग्राम शहजादपुरा पहुंचकर 27.72 लाख की लागत से नव निर्माणाधीन गौशाला का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में पानी की व्यवस्था और गौ-वंश के लिये की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने कहा गौ-शाला बन जाने से किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने गौशाला देखकर सराहना की। बताया गया गौशाला का कार्य 3 माह में पूरा हो गया गया, पानी का भी स्त्रोत है। यहां बछड़ा कक्ष और नाडेप भी बनाया गया है।
कलेक्टर तरूण राठी ने बताया जिले में 21 गौशालाएं बनाई जा रही है, 2 को कार्य पूर्ण हो गया है। एक का शुभारंभ हो गया है। चारागाह भी बनाया जायेगा, इसके लिये खेत की जुताई कर ली गई है, ग्राम पंचायत इसका संचालन करेगी।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. गिरीश मिश्रा, एसडीएम भारती मिश्रा, सीईओ जनपद आरके चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।