संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, एसटीपी के सभी काम मार्च अंत तक पूरे करने के दिए गए निर्देश
गणगौर घाट और कृष्णपुरा छत्री सहित कान्ह नदी के विभिन्न स्थानों पर बोटिंग की व्यवस्था की जाएगी। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने इसकी संभावनाओं का आंकलन कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मार्च महीने के अंत तक कान्ह नदी के लिए बन रहे सभी एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का काम पूरा कर लिया जाए। यह ध्यान रखा जाए कि अप्रैल महीने से कान्ह नदी में गंदा पानी किसी भी हालत में नहीं प्रवाहित हो।
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने आज नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य को गति प्रदान कर मार्च महीने के अंत तक हर हाल में पूरा किया जाए। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को पूरा करने के लिए उन्होंने समय सीमा भी तय की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि गणगौर घाट और कृष्णपुरा छत्री पर बोटिंग की व्यवस्था की जाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होंने ऐसे और भी स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां पर बोटिंग की व्यवस्था की जा सकती है।
श्री त्रिपाठी ने अपने भ्रमण की शुरुआत राजेंद्र नगर पर बन रहे एसटीपी प्लांट के अवलोकन से की। इसके पश्चात उन्होंने नहर भंडारा, आजाद नगर, अमितेश नगर, जयरामपुर कॉलोनी और हरसिद्धि पहुंचकर कान्ह नदी के शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि कान्ह नदी के शुद्धिकरण का काम हर हाल में मार्च माह के अंत तक पूरा हो जाए। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री संदीप सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि जहां-जहां कान्ह नदी के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है वहां सौंदर्यीकरण और पब्लिक सुविधाएं विकसित करने के कार्य भी किए जाएं।