संचालक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समाचारों के लिये दूरदर्शन आज भी सर्वाधिक विश्वसनीय माध्यम माना जाता है।
उन्होंने कहा कि दूरदर्शन के स्ट्रिंगर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से समाचार संकलित कर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यशाला को पत्र-सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठरावे तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने भी संबोधित किया। दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांश की प्रमुख सुश्री पूजा पी. वर्धन ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश ड़ाला। मिशन इंद्रधनुष की ओर से श्री नितिन कोठारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की ओर से श्री एच.आर. प्रभाकर और श्री अरूण त्रिपाठी ने स्ट्रिंगर्स को ग्राउण्ड रिपोर्टिंग की बारीकियों से अवगत कराया।