बैटरी चलित ट्राईसाइकिल पाकर खुश हुई लक्ष्मी
बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कुल्पा की निवासी लक्ष्मीबाई दशहरे का जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ था। लक्ष्मी बाई बचपन से ही दोनों पैरों से चलने में सक्षम नहीं है।
प्रकृति के इस अन्याय को वह सहती आई है। दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण उसे चलने में काफी परेशानी होती थी और दैनिक दिनचर्या का काम करना भी उसके लिए बहुत मुश्किल था। कुल मिलाकर वह परिवार के अन्य लोगों पर आश्रित थी। लेकिन अब लक्ष्मी की मुश्किल आसान हो गई है लक्ष्मी को कहीं आने जाने के लिए किसी का मोहताज नहीं होना पड़ेगा। यह सब संभव हुआ है प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत लक्ष्मी को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल मिलने से।
लक्ष्मीबाई दशहरे ग्राम कुल्पा के आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है। आंगनवाड़ी केंद्र आने जाने में उसे घिसट कर आना पड़ता था। गरीब परिवार की होने के कारण वह ट्रायसिकल लेने में भी सक्षम नहीं थी। 20 फरवरी 2020 को लांजी में आयोजित शिविर में लक्ष्मी बाई को जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव , खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल एवं विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे की मौजूदगी में लक्ष्मी बाई को बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान की गई तो वह खुश हो गई। लक्ष्मी बाई ने बताया कि अब उसे आंगनवाड़ी केंद्र आने जाने में किसी के सहारे की जरूरत नहीं रहेगी